शुक्रवार, 10 अक्तूबर 2008

news

पानी विवाद में संघर्ष, छह घायल
जींद,
गांव खेड़ी मसानियां में पानी निकासी को लेकर दो गुटों के बीच जमकर घमासान हुआ। इसमें दोनों गुटों के 9 लोग घायल हो गए। सभी को सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव खेड़ी मसानियां में घर के पानी की निकासी को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया। सामान्य अस्पताल में पहुंचे धर्मवीर ने बताया कि उनके घर के आगे पानी निकासी के लिए नाली बनाई गई है। इस नाली के पानी को रमेश के परिवार ने अपने घर से आगे नहीं जाने दिया तथा उनका पानी वहीं उनके घर में फैलने लगा। इस बात की जब उनको शिकायत की तो रमेश पक्ष ने गाली गलौच करना शुरू कर दिया। इसी प्रकार दूसरे गुट के रमेश ने बताया कि धर्मवीर के परिवार ने जान बूझकर उनके घर के पानी को आगे नहीं जाने दिया। जब उनको समझाने की कोशिश की तो उन्होंने उल्टा उन्हे ही धमकाना शुरू कर दिया। रमेश के अनुसार शुक्रवार सुबह धर्मवीर पक्ष के लोग लाठियों व गंडासियों से लैस होकर उनके घर में घुस गए तथा उन पर हमला बोल दिया। दोनों गुटों के बीच हुए इस संघर्ष में धर्मवीर गुट के धर्मवीर, उदयवीर, गुड्डी, राकेश, रामरूप तथा रामरूप की पत्‍‌नी धर्मो घायल हो गई। इसी प्रकार रमेश गुट में रमेश, मुकेश व संतरो को गहरी चोटे आई। सभी घायलों को सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: